दिल्ली में चले किसान आंदोलन में अपना ज्यादा समय लगे धरने में देने वाले ममदोट के नजदीकी गांव छांगा खुर्द (चक घुबाई उर्फ टांगन) के रहने वाले युवा किसान वर्कर की शनिवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक किसान तरलोक सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके खेत में लगी मोटर के पास आधा लटका हुआ मिला। मृतक तरलोक के परिजनों ने तरलोक की हत्या का शक जाहिर कर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ थाना ममदोट के प्रभारी मोहित धवन ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
मृतक युवक तरलोक सिंह के छोटे भाई हरनेक सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह तरलोक सिंह रोजाना की तरह अपने खेत में चक्कर लगाने के लिए गया था। जब वह काफी समय बीत जाने पर भी घर वापस नहीं आया तो उनके पिता जीत सिंह ने तरलोक को देखकर आने का कहा। जब वह अपने खेत में गया तो उसने देखा वहां पर एक पेड़ की शाखा के साथ उसके भाई का शव औंधे मुंह लटका हुआ था। उसने तुरंत अपने घर सूचित किया व गांववासियों की मदद से शव को उतारा। परिजनों ने बताया कि तरलोक सिंह शादीशुदा था व उसके तीन बच्चे है। मृतक ममदोट में इन्वर्टर बैटरी बेचने का काम करता था। घटना की सूचना ममदोट को पुलिस को मिलने पर थाना ममदोट के प्रभारी मोहित धवन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया व हरेक पहलू की बारीकी से जांच की। मृतक के पिता जीत सिंह के बयान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। थाना ममदोट प्रभारी मोहित धवन ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का लगा रहा है फिर भी पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.