सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर दो व्यक्तियों को 270 ग्राम हीरोइन, एक आईफोन और एक छोटा कंप्यूटर कंडा सहित गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान वह पुलिस पार्टी सहित शहर में जीरा गेट के पास पहुंचे तो खास मुखबिर ने सूचना दी कि संजू पुत्र घुकर उर्फ अजय निवासी सब्जी मंडी फिरोजपुर और आकाशदीप उर्फ अमन कुंडी निवासी जनता प्रीत नगर दाना मंडी फिरोजपुर शहर जो मिलकर हेरोइन बेचने का धंधा करता हैं। पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी करके उक्त दोनों को काबू किया तो उनसे 270 ग्राम हीरोइन एक आईफोन और एक छोटा कंप्यूटर कंडा बरामद हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.