कोर्ट कांप्लैक्स में नेशनल लोग अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट हरदीप सिंह भंगाल और मुफ्त कानूनी सहायता के एडवोकेट लवलीश गोयल ने बताया कि लोक अदालत के दौरान एसडीजेएम मैडम अमनदीप कौर की अदालत में जहां प्री-लिटिगेसन मामलों का निपटारा किया गया वहीं राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा पार्टियों की सहमति के साथ चेक बाउंस केस, बैंक रिकवरी केस, झगड़े संबंधी, जमीन जायदाद, मजदूरी, बिजली और पानी के बिलों, वेतन और भत्तों, माल विभाग और अन्य सिविल मामलों आदि के कुल आए 361 मामलों में से 287 मामलों का मौके पर निपटारा किया और 76 लाख 93 हजार 797 रुपए की रिकवरी की गई।
इस मौके पर लोक अदालत के मेंबर एडवोकेट कमल जैन के अलावा सरकारी वकील शिवदेव गिल, रीडर गुरमीत सिंह सरां और निर्मल सिंह, निरीक्षक गुरजिंदर सिंह ढिल्लों, प्रगट सिंह, गुरविन्द्र कौर, नायब कोर्ट जगजीत सिंह, गगनदीप सिंह, रमेश शर्मा और कृष्ण कुमार, स्टेनो मनीश कुमार गर्ग, अरुण शर्मा, अमनदीप कौर, हरदीप सिंह, किरन कुमार, जसकरन जस्सा, बलकार सिंह, अमृत कुमार और राहुल जिंदल आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.