फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी के दौरान 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर हवालाती सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई जंग सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में केंद्रीय जेल फिरोजपुर के सहायक सुपरिंटेंडेंट निर्मल सिंह ने बताया कि बीते दिन उन्होंने कर्मचारियों के साथ ब्लॉक नंबर 2 की तलाशी ली तो वहां मौजूद हवालाती आकाशदीप सिंह उर्फ काली पुत्र शविंद्रपाल सिंह वासी गुलमोहर एवेन्यू मजीठा रोड अमृतसर से 2 मोबाइल फोन टच स्क्रीन समेत सिम कार्ड बरामद किए हैं।
इसके बाद ब्लॉक नंबर 2 के बाहर मिट्टी में दबे हुए 3 मोबाइल फोन समेत बैटरी व बिना सिम कार्ड लावारिस बरामद किए हैं और बाद में पुरानी बैरक नंबर 3 की तलाशी के दौरान 1 मोबाइल फोन कीपैड समेत बैटरी व सिम कार्ड लावारिस पड़ा बरामद हुआ है। मामले की जांच कर जंग सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.