सियाराम वेलफेयर सोसायटी फिरोजपुर ने मंदिर ब्राह्मण सभा नमक मंडी मंदिर में जनरल कैटेगरी के 21 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया। राशन की अदायगी जगदीश कक्कड़ एडवोकेट परिवार ने की । सोसायटी ने उनको सिरोपा भेंट किया। बीएल पसरिचा चेयरमैन एनजीओ डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेशन कमेटी फिरोजपुर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उन्हें सोसायटी ने सिरोपा भेंट किया।
मंगतराम मानकटाला सोसायटी के प्रधान और ओम प्रकाश कटारिया ने कहा के हमारी सोसायटी लगभग पिछले 4 साल से राशन वितरण का कार्य कर रही है । यह सारा प्रोग्राम सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से ही किया जा रहा है । इस मौके पर जगदीश कक्कड़, जेएस सोढी, पीसी कुमार, प्रवीण शर्मा प्रधान श्री ब्राह्मण सभा, कमल शर्मा प्रधान सरहदी लोक सेवा समिति, कैलाश शर्मा, विनोद नरूला, सतीश धवन इत्यादि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.