फिरोजपुर छावनी के 550 एकड़ शाहजरा मार्ग में पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। फिरोजपुर कैंट थाना के एएसआई रमन कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए पत्र नंबर 584 एमटीक्यू में नायब सूबेदार ओंकार सिंह केयर ऑफ 21 पंजाब यूनिट फिरोजपुर ने बताया कि आरोपी मंगो पत्नी संत पुत्र कोमल पुत्री राजू वासी गोलबाग सिटी फिरोजपुर 550 एकड़ शाहजरा मार्ग छावनी फिरोजपुर में चोरी करती हुई पकड़ी गई है।
इनके पास से 2 छत्त वाले पंखे, 10 एडजस्ट फैन, एक पानी वाली मोटर, 2 लाइटों के कवर, 8 बिजली वाले मीटर बरामद हुए हैं। मामले की जांच कर रहे रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.