बटाला पुलिस ने एक नाके पर एक व्यक्ति को चाेरी के माेटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। थाना सिविल लाइन के एसआई मनाेहर सिंह ने बताया कि उन्हाेंने पुलिस पार्टी के साथ फाेकल प्वाइंट अलीवाल सड़क के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान नाके की दूसरी साइड से आ रहे बिना नंबर के माेटरसाइकिल सवार काे राेककर पूछताछ की ताे वह कोई भी संताेषजनक उत्तर नहीं दे पाया। न ही वह माेटरसाइकिल के कागजात दिखा पाया।
पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की ताे उसने कबूल कर लिया कि यह माेटरसाइकिल चाेरी किया हुआ है। पुलिस ने उसे माैके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए युवक की पहचान टहल सिंह निवासी गांव अहमदाबाद के ताैर पर की गई है। पुलिस ने उससे माेटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 379 व 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.