शिराेमणि प्रबंधक कमेटी हलका बटाला से धार्मिक प्रतिनिधि कर रहे एग्जीक्यूटिव मेंबर जत्थेदार गुरिंदरपाल सिंह गोरा ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री अच्चल साहिब में धर्म प्रचार कमेटी के ढाडी जत्थे, कविश्री जत्थे, प्रचारक साहिबान व गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर के साथ मीटिंग की। गुरिंदरपाल सिंह गाेरा ने बताया कि प्रधान शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की तरफ से आरंभ किए गए अमृत संचार की लड़ी को निरंतर जारी रखते हुए श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित महान अमृत संचार 21 मई दिन को गुरुद्वारा श्री अच्चल साहिब में करवाया जा रहा है।
इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब से पांच प्यारे साहिबान विशेष तौर पर पहुंच कर अमृत तैयार करके अमृत छकाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान धर्म प्रचार कमेटी शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अमृत छकने वाले समूह संगत को भेटा रहित ककार दिए जाएंगे। इस मौके पर गुरतिंदरपाल सिंह भाटिया, सरबजीत सिंह, हरविंदर सिंह, धनराज सिंह, गुलबाग सिंह, गुरविंदर सिंह, भाई सिमरनजीत सिंह, भाई मनजीत सिंह, भाई बलबीर सिंह, भाई गुरपिंदर सिंह, भाई तरसेम सिंह, भाई मलकीत सिंह, संतोख सिंह व तरनदीप सिंह माैजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.