फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव घनिएके बांगर में आम इजलास करवाया गया। पंचायत अधिकारी परमजीत कौर व पंचायत सचिव कुलजिंदर सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर ग्राम पंचायत घनिएके बांगर में आम इजलास करवाया गया। इजलास में लाेगों को गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों और पंजाब सरकार की जनहितकारी योजनाओं जैसे बुढ़ापा, विधवा, आश्रित पेंशन, राशन कार्ड के अलावा लोगों को केंद्र सरकार की मनरेगा की योजनाओं व अन्य याेजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में गांव में कच्चे मकानों को पक्का करने की योजना के बारे में बताया। इस माैके दलजीत सिंह, करमजीत सिंह, दलजीत सिंह, बिक्रमजीत, कारज सिंह, गुरदयाल सिंह, धर्मिंदर सिंह, सुलखान सिंह, बख्शी सिंह, सरबजीत सिंह, गुरजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.