जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी कम सीजेएम नवदीप कौर गिल के निर्देशानुसार केंद्रीय जेल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप सिविल सर्जन गुरदासपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। सरकारी अस्पताल गुरदासपुर के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कैदियों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवा दी।
कैंप में सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोहब्बतपाल सिंह चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. प्रिंस अजयपाल सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित रतन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. समिता स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजेश्वर महंत, बाल रोग विशेषज्ञ और डॉ. सरोजनी राय, चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान 182 कैदियों का मेडिकल परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराई गईं। कैंप में जेल अधीक्षक आरएस हुंदल और उपाधीक्षक नविंदर सिंह के अलावा जेल का सारा स्टाफ भी मौजूद था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.