गुरदासपुर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा:मद्देपुर गांव के खेतों में सरपंच ने देखा; PIA का लोगो छपा था, पुलिस ने कब्जे में लिया

गुरदासपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के गुरदासुपर के बॉर्डर से सटे गांव मद्देपुर में खेतों में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो छपा था। इसे खेतों में गांव के सरपंच विक्रमजीत ने देखा। उन्होंने इसके बारे में दोरांगला पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने हवाई जहाज नुमा गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी तरफ गुरदासपुर के डीसी जनाब मुहम्मद इश्फाक की ओर से शनिवार को दीनानगर के ब्लॉक दोरांगला में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों में गठित की गईं डिफेंस कमेटियों के सदस्यों के साथ विशेष बैठक की गई।

बैठक में बीएसएफ की 58 बटालियन के कमांडेंट एन गांगुली, सेकेंड-इन-कमांड सुखदेव, दीनानगर के एसडीएम विक्रमजीत सिंह, डीएसपी मंगल सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा, डीडीपीओ संदीप मल्होत्रा, बीडीपीओ तीर्थ सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी, ड्रोन गतिविधि और अवैध खनन को रोकने के लिए बीएसएफ और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की गई।

डीसी ने कहा कि जब भी उन्हें किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि का पता चलता है तो वह 112 नंबर पर तुरंत इसकी सूचना दें। बीएसएफ जवान हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर डटे हैं और हमें भी अपने देश की सुरक्षा के लिए उनका सहयोग करना चाहिए। सीमावर्ती गांवों में घूमने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर नजर रख बीएसएफ और पंजाब पुलिस को सूचना दी जाए।

उन्होंने कहा कि दुश्मन देश ने अब ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ड्रोन की आवाज सुनते इसकी सूचना दी जानी चाहिए।

बैठक में मौजूद लोग।
बैठक में मौजूद लोग।