शिवसेना बाला साहेब ठाकरे व हिन्दू संगठनों का शिष्टमंडल डीसी गुरदासपुर से मिला तथा गाेवंश की रक्षा हेतु ठोस नियम बनाने की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर हरविंदर सोनी ने बताया कि पंजाब भर में गाेवंश की स्थिति अति नाज़ुक बनी हुई है। इसके लिए जनता तथा सरकार दोनों बराबर के जिम्मेदार हैं। सोनी ने कहा कि पूरे पंजाब में कई महीनों तक चारे की कमी हो जाती है, उसका मुख्य कारण बड़े कारखाने, ईंट भठ्ठा, कागज़ की मिलें आदि सूखे चारे, भूसे, पराली आदि को ईंधन कच्चे माल के तौर पर प्रयोग करते हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर जो चारे आदि को स्टॉक करते हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
पंजाब की अधिकतर गाेशालाओं की स्थिति अतिनाजुक बनी हुई है, इसलिए इन गाेशालाओं की जिम्मेदारी ज़िम्मेदार संस्थाओं को सौंपी जाए तथा सरकार इस पर कड़ी नजर रखे। वहीं, आम तौर पर गायों को खेतों में आने से रोकने के लिए तारों पर करंट छोड़ दिया जाता है, जिस पर रोक लगे। डीसी के माध्यम से मांग की गई कि मुख्यमंत्री शीघ्र इस संबंध में विचार करके तुरंत गाे भक्तों को आ रही समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष रमन शर्मा, सचिव टीटू शर्मा, रमेश कुमार साबी, राजीव लोचन, रितिक मेहरा आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.