शिवसेना बाला साहब ठाकरे पार्टी की एक बैठक धारीवाल में पार्टी के प्रदेश युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन के निवास स्थान पर हुई। बैठक में पंजाब के संगठन मंत्री राजकुमार, प्रदेश उपप्रमुख रोहित मैंगी, जिला गुरदासपुर के प्रमुख शिवम ठाकुर, जिला गुरदासपुर के ट्रांसपोर्ट सेना के प्रमुख अतुल महाजन, विद्यार्थी सेना के जिला प्रमुख अमित कुमार भी शामिल हुए। बैठक में हनी महाजन ने कहा कि पिछले दिनों पटियाला में एक निहंग सिंह द्वारा हमारी श्री दुर्गा माता जी के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी, जिससे हिंदू समाज में आक्रोश है।
पुलिस ने निहंग पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए केस दर्ज किया था, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे हिंदू समाज में रोष है। हनी महाजन ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद पार्टी की पंजाब इकाई ने पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी की अगुवाई में एक फैसला लिया गया है कि 16 मई 2022 सोमवार को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर एक दिन के लिए भूख हड़ताल की जाएगी। इसी के तहत जिला गुरदासपुर में भी पार्टी के नेता डीसी दफ्तर गुरदासपुर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.