वन विभाग में फील्ड मुलाजिमों की प्रतिनिधित्व करती संघर्षशील संगठन जत्थेबंदी पंजाब नॉन गजटेड फॉरेस्ट ऑफिसर यूनियन की प्रदेश कमेटी द्वारा वन और जंगली जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क से चंडीगढ़ में मुलाकात कर वन गार्ड और फाेरेस्ट की पेंडिंग मांगों के हल को लेकर मांगपत्र सौंपा। जत्थेबंदी के मुख्य वक्ता बोबिंदर सिंह प्रदेश महासचिव ने बताया कि जत्थेबंदी द्वारा वनमंत्री को बताया गया कि 24 घंटे बिना किसी छुट्टी के काम करने वाले वन गार्डों को 22-22 वर्ष की ड्यूटी करने के बावजूद भी पदोन्नति नहीं दी जा रही, उन्हें पदोन्नत किया जाए।
वन गार्ड का नाम बदलकर बीट फॉरेस्ट अफसर करना, 13वां वेतन लागू करना, बिना किसी भत्ते से सैकड़ों किलोमीटर में वन की सुरक्षा के लिए गश्त करने वाले अमले के लिए 30-40 लीटर प्रति महीना पेट्रोल मुहैया करवाना, 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना आदि मांगों बारे अवगत करवाया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रधान जगदीप कुंभड़ा, बोबिंदर सिंह प्रदेश महासचिव, रणबीर सिंह उप्पल सीनियर उपप्रधान, सरवन सिंरह जवंधा उपप्रधान, रीत महिंदरपाल सिंह वित्त सचिव, हरदीप सिंह पनेसर सहायक सचिव, गुरदीप सिंह पूहला प्रचार सचिव, जसवीरपाल सिंह जत्थेबंदक सचिव आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.