होशियारपुर के गांव मेघोवाल गंजे के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में 5वीं तक के 68 बच्चे पढ़ते हैं। यहां पर 2019 से अकेली महिला टीचर पढ़ा रही हैं। समय से पहले आकर खुद झाड़ू लगाती हैं। इतना ही नहीं छुट्टी होने पर खुद घंटी बजाती हैं। टीचरों की कमी से यहां पढ़ रहे बच्चों का भविष्य संकट में है। पढ़ाई प्रभावित होने से बच्चों के परिजन भी चिंतित हैं।
टीचर अनु ने बताया कि वह 2019 से यहां तैनात है। अभी यहां एलकेजी में 9, यूकेजी में 9, पहली कक्षा में 17, दूसरी में 8, तीसरी में 7, चौथी में 8 और 5वीं में 10 जिनकी संख्या कुल 68 बनती है, उन सबको वह अकेली पढ़ा रही हैं। स्कूल में टीचर की कमी के लिए वह समय-समय पर उच्च अधिकारियों को बताती रहती हैं। वहीं, गांव के कुछ लोगों ने कहा कि आर्थिक हालत ठीक न होने से बच्चों को पढ़ाने को सरकारी स्कूल का सहारा लेना पड़ता है।
2019 में हेड टीचर के रिटायर और शिक्षा प्रोवाइडर की प्रमोशन के बाद नहीं हुई भर्ती
स्कूल में खाली पदों के बारे में लिखा है : डीईओ
जिला शिक्षा विभाग अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि कई टीचरों की प्रोमोशन हो गई और कई सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके चलते पद खाली पड़े हैं। इस बारे सरकार को बताया गया है।
स्कूल खोलने से बंद करने तक सब कुछ करना होता है, क्लेिरकल काम भी खुद करती हूं : अनु 2019 से कार्यरत महिला टीचर अनु ने बताया कि 2019 में यहां तैनात हेड टीचर के रिटायर्ड होने और शिक्षा प्रोवाइडर की प्रमोशन के बाद से यहां नियुक्ति नहीं हुई। स्कूल खोलने से लेकर बंद करने की ड्यूटी भी खुद करती हूं। खुद झाड़ू भी लगाना पड़ता है। स्कूल से संबंधित क्लेरिकल काम भी देखने पड़ते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
विधायक बोले
सीएम से नई भर्ती को लेकर बात हुई हलका शामचौरासी के विधायक डॉक्टर रवजोत ने कहा कि उनकी शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर सीएम मान से बात हुई है। भर्तियां खुलते ही गांव मेघेवाल के स्कूल में भी भर्ती होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.