विदेश के नंबर से कॉल कर ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ समय में ही अब तक आधा दर्जन नामालूम आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में इस तरह ठगी के दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ताजा मामला मोहल्ला जगतपुरा का है। थाना सिटी के एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि मोहल्ला जगतपुरा के सुरिंदर सिंह ने 26 अप्रैल को एसएसपी दफ्तर में शिकायत दर्ज कि 18 अप्रैल को उसके फोन पर कॉल आई। दूसरी तरफ के व्यक्ति ने कहा कि वह कनाडा से उसका भांजा बोल रहा है। उसने कहा कि उसे वीजा संबंधी कागजात में परेशानी आ गई है, जिसके चलते उसको यहां पकड़ लिया गया है।
अगर उसने पैसे जमा न करवाए तो जेल हो जाएगी। पीड़ित ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उनको एक एजेंट का फोन आएगा जिसके खाते में वह पैसे जमा करवा दें। इस दौरान उसको एजेंट का फोन आया और उसने उसके खाते में 19, 20, 21 और 22 अप्रैल तक 13 लाख 25 हजार रुपए उक्त एजेंट के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब बार-बार उक्त कथित भांजे का फोन आने लगा तो उसने परिवार को बताया तो सारा मामला समझ आया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि मामले की जांच उच्च अधिकारी द्वारा की गई जिसके बाद उनके निर्देशों पर नामालूम आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी सरताज सिंह ने जनता से अपील है कि जब भी उनको कोई इस तरह की कॉल आए तो पहले वह अपने तौर पर जांच करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.