ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा प्रेम सिंह मुराला वालों की 72 वीं बरसी को समर्पित वार्षिक दो दिवसीय धार्मिक समागम के संबंध में श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी का आरम्भ 15 मई को गुरुद्वारा गोबिंद प्रवेश मिआनी में होगा। जानकारी देते मुख्य सेवादार पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मिआनी ने बताया कि बरसी संबंधी धार्मिक समागम 2 तथा 3 जून को आयोजित होगा।
जिसमे देश विदेश से हजारों की संख्या में संगत हाजरी लगवाएगी, बताया कि 2 जीजीएस खालसा स्कूल मिआनी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में सजाए जाने वाले धार्मिक दीवान में भाई मंजीत सिंह टांडा वाले, भाई बलजीत सिंह गुरदासपुर तथा अन्य जत्थे संगत को गुरुबाणी से निहाल करेंगे। इसी दिन गुरुबाणी कंठ, दस्तारबंदी तथा शब्द कीर्तन मुकाबले करवाए जाएंगे। इसी तरह 3 जून को होने वाले मुख्य समागम में गुरमति विचार तथा गुरुबाणी कीर्तन करवाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.