प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन टांडा के प्रधान मुकेश कुमार मन्ना की अगुवाई में समूह एसोसिएशन सदस्यों ने शनिवार को विधायक जसवीर सिंह राजा को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने सब तहसील टांडा में रजिस्ट्री करवाते समय नगर कौंसिल टांडा से एनओसी लेते समय और सुविधा केंद्र में आ रही मुश्किलों संबंधी जानकारी दी। प्रधान मुकेश कुमार मन्ना ने विधायक जसवीर सिंह राजा को बताया कि सूबा सरकार के आदेशानुसार गैरकानूनी काॅलोनियों के प्लाॅट की रजिस्ट्री नहीं होगी, लेकिन नायब तहसीलदार आम प्लाॅट की रजिस्ट्री भी नहीं कर रहे जबकि इन प्लॉट का गैरकानूनी कालोनियों के साथ कोई संबंध नहीं है।
इसी तरह नगर कौंसिल टांडा में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए ताकि सभी कार्य एक ही खिड़की पर हो सकें। इस मौके पर विधायक जसवीर सिंह राजा ने समूह एसोसिएशन मेंबरों को भरोसा दिया कि 18 मई को सब तहसील टांडा में खुला दरबार लगाया जाएगा और आपकी सभी मुश्किलों का हल मौके पर ही कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रेम कुमार, सुमित पाल, वरिंदर भारती, कुलजीत सिंह, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जतिंदर चौहान, जोगिंदर पाल, गुरदीप काकू, ओंकार सिंह, जगजीत कपला, विपन गोल्डी व अन्य उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.