पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डा. डीआर भूंबला क्षेत्रीय खोज केंद्र बल्लोवाल सौंखड़ी ने खेतीबाड़ी व किसान कल्याण विभाग पंजाब की मदद से नवांशहर अधिकारियों के लिए फसली विभिन्नता के संबंध में एक दिवसीय सिखलाई कैंप लगाया। केंद्र निदेशक डा. मनमोहनजीत सिंह ने बताया कि आत्मा स्कीम के तहत लगाए कैंप में 29 अधिकारियों में मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी, खेतीबाड़ी विकास अधिकारी, खेतीबाड़ी प्रसार विशेषज्ञ, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एग्रीकल्चरल सब-इंस्पेक्टर शामिल रहे। कैंप में धान व गेहूं के फसली चक्कर पर निर्भरता, इससे कुदरती साेर्स पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को घटाने के लिए ऐसे समय में कृषि क्षेत्र में नए विकल्पों की
जरूरत को ध्यान में रखकर चर्चा की गई।सिखलाई के सह-कोआर्डिनेटर डा. गुरविंदर सिंह व नवांशहर के मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डा. राज कुमार ने वर्तमान समय में फसली विभिन्नता की जरूरत व इस संबंध में सिखलाई की महत्ता पर विचार रखे। कपूरथला से आए मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डा. सुशील कुमार ने कृषि क्षेत्र में पेश आने वाली मुश्किलों, हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय निर्देशक डा. अरुण चंदन ने मैडिसनल प्लांट्स की खेती से फसली विभिन्नता, डा. नवजोत सिंह बराड़ ने सब्जियों की फसल के महत्त्व की जानकारियां सांझा की। डा. महेश कुमार, डा. टीसी मित्तल, डा. अनिल कुमार, डा. परमिंदर सिंह, डा. नवनीत कौर, डा. वरुण अत्री, डा. स्वप्निल पांडे ने खेती अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.