मौसम:शाम की बारिश से तापमान 26 डिग्री पहुंचा

बटाला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार सुबह जहां धूप खिलने से फिर से मामूली गर्मी ने दस्तक दी, ताे शाम 6:15 बजे फिर से अचानक तेज बारिश आ गई। बारिश के चलते शाम काे माैसम सुहावना हाे गया। हालाकि बटाला के घुमान इलाके में दाेपहर काे हुई तेज बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव हाे गया। बटाला में अधिकतम तापमान 34 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। वहीं, वीरवार काे फिर से बारिश की संभावना है, जबकि शुक्रवार काे धूप खिलेगी। इसके बाद फिर से लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं। बटाला में चार दिन से राेजाना बारिश आने के कारण गर्मी से लाेगाें ने काफी राहत पाई है।

खबरें और भी हैं...