पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी का विवाह पर्व गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, श्री डेहरा साहिब और सतकरतारियां साहिब में खालसाई रवायत के साथ मनाया गया। गुरु के सिघों ने गतके के शानदार करतब दिखाए। इस मौके सपर गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में हुए गुरमति समागम में नतमस्तक होने के लिए गुरुद्वारा श्री अंगीठा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा बुद्ध सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह मलकपुर मुख्य सेवादार गुरुद्वारा तप अस्थान मलकपुर, भाई सुखविंदर सिंह अगवान मुख्य सेवादार गुरुद्वारा श्री यादगार-ए-शहीदां विशेष तौर पर पहुंचे।
इन्हें एसजीपीसी मेंबर गुरनाम सिंह जस्सल की ओर से गुरु घर की बख्शीश सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जत्थेदार गुरनाम सिंह जस्सल एसजीपीसी मेंबर, जत्थेदार सज्जन सिंह बज्जुमान मेंबर एसजीपीसी, जत्थेदार सुरजीत सिंह तुगलवाल मेंबर एसजीपीसी, बीबी जसवीर कौर जफरवाल मेंबर एसजीपीसी, बीबी जोगिंदर कौर मेंबर एसजीपीसी, सुखजिंदर सिंह सोनू लंगाह मेंबर कोर कमेटी यूथ अकाली दल, रमनदीप सिंह संधू जिला प्रधान यूथ अकाली दल, कंवलप्रीत सिंह काकी जिला प्रधान किसान विंग शिरोमणि अकाली दल, जसप्रीत सिंह राणा जिला प्रधान यूथ अकाली दल, सुखबीर सिंह वाहला चेयरमैन, बलबीर सिंह बिट्टू जिला प्रधान, गुरतिंदरपाल सिंह भाटिया मैनेजर गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, शमशेर सिंह चीमा, पाल सिंह, बलजीत सिंह, कुलजीत सिंह, गुरमुख सिंह, रणजीत सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, गुरदेव सिंह, अवतार सिंह, नरिंदर सिंह, बलदेव सिंह, सुच्चा सिंह, समाज सेवी मास्टर जोगिंदर सिंह अचली गेट, कुलवंत सिंह कौंसलर, एडवोकेट रजिंदर सिंह पदम, दविंदरपाल सिंह भाटिया, सुखप्रीत सिंह सैबी, अर्शप्रीत सिंह, सतनाम सिंह चीफ गुरुद्वारा इंस्पेक्टर शिरोमणि कमेटी, जतिंदरपाल सिंह, मलकीत सिंह, मनजीत सिंह जफरवाल, कुलवंत सिंह जफरवाल, मेजर सिंह आदि नतमस्तक हुए।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.