पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नगर पालिका कमेटी दसूहा के चुनावी नतीजों मे कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर दातारपुर मे पार्टी समर्थकों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई। रकड़ी दातारपुर के सरपंच प्रभात हैप्पी और रेपुर के सरपंच पवन कुमार पम्मी ने कहां कि तलवाड़ा नगर पंचायत के उपचुनाव और दूसरा नगर कमेटी में कांग्रेस पार्टी की हुई शानदार जीत से हल्का विधायक अरुण डोगरा मिक्की और मजबूत होकर उभरेंगे। खुशी मनाने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कंवर रत्न चंद, जिला परिषद सदस्य शांति देवी, ब्लॉक समिति सदस्य कांता देवी, सरपंच अमन देवी, कुक्का महाजन, परकाश सिंह डढवाल, विजय मालीया, कैप्टन गुलजार सिंह गोईबाल, रिटायर प्रिंसिपल अवतार सिंह रेपुर, सचिन कश्यप, सुरिंद्र सिंह बिल्ला, पंडित शिव कुमार, अर्जुन सिंह, वनारसी सिंह, गग्गी महाजन, विजय कुमार, जिन्दू, सहित समर्थक शामिल थे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.