कोरोनाकाल:9 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,181

गुरदासपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार को लगातार चौथे दिन किसी भी संक्रमित ने जान नहीं गंवाई। इस प्रकार मौत का आंकड़ा 797 पर ही टिका हुआ है। वहीं, 9 नए संक्रमित मिले। सिविल सर्जन डॉ. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 7,92,632 संदिग्धों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22,181 हो गई है।

इस समय जिले में 48 एक्टिव मामले हैं। अब तक 21,336 मरीज कोरोना से पूरी तरह से सेहतमंद हो चुके हैं। जबकि बुधवार को केवल एक मरीज सेहतमंद होकर अपने घर को लौटा। अब तक 937 मरीजों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। सिविल सर्जन ने बताया कि मौजूदा समय में मिलिट्री अस्पताल में एक और पुनर्वास केंद्र में एक मरीज इलाज अधीन दाखिल है।

बुधवार को 2101 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

बुधवार को जिले के कुल 2101 लोगों को टीका लगा। रिपोर्ट अनुसार ध्यानपुर में 215, काहनूवान में 40, भुल्लर में 200, बहरामपुर में 305, भाम में 414, रणजीत बाग में 90, फतेहगढ़ चूड़ियां में 201, नौशहरा मज्जा सिंह में 100, गुरदासपुर में 142, दोरांगला में 40, बटाला में 200 और कलानौर में 154 लाभपात्रियों को टीकाकरण हुआ। जिला गुरदासपुर के पास मौजूदा समय में 900 कोवैक्सीन डोज स्टॉक में रह गई है। जबकि कोविडशील्ड का खाता अभी खाली है। अब तक जिले में कुल 5,58,486 लाभपात्रियों का टीकाकरण हो चुका है जिनमें से 4,35,385 लोगों को पहला और 1,23,101 को दूसरा वैक्सीन लग चुका है।

खबरें और भी हैं...