पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में विभिन्न कोविड वैक्सीन सेंटरों में टीकाकरण मुहिम चल रही है। अब तक 1 लाख 59 हजार 947 लोगों को कोविड इंजेक्शन लग चुका है, फिर भी कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार 6 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। बुधवार को 3 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अप्रैल माह के 7 दिनों में ही 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 737 नए केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को जारी कोरोना रिपोर्ट अनुसार जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 373 तक पहुंच गई है। जबकि 88 और नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए।
इस प्रकार जिले में कुल 11,804 पॉजिटिव केस हो चुके है। जिले में इस समय 1012 एक्टिव मामले हैं। अब तक 10,419 लोग कोरोना से पूरी तरह से सेहतमंद हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. हरभजन राम माड़ी ने बताया कि जिले की कोरोना रिपोर्ट अनुसार अब तक 4,72,049 लोगों की सैंपलिंग ली गई है, जिनमें से 4,59,578 की रिपोर्ट निगेटिव रही है।
उन्होंने बताया कि 778 लोगों को ठीक होने के बाद घर में एकांतवास किया गया है। जबकि 781 अन्य को इलाज के लिए एकांतवास में रखा गया है। 117 पॉजिटिव मरीजों का इलाज अन्य जिलों में चल रहा है। इसके अलावा 13 मरीज गुरदासपुर में, 17 मरीज बटाला में, 69 मरीज सेंट्रल जेल में और 15 मरीज मिलिट्री अस्पताल में दाखिल हैं। अभी 667 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है और 2129 की टेस्टिंग अन्य जिलों में हुई है। आरटीपीसीआर में 6378, ट्रूनेट में 107 और एंटीजन में 3190 केस पॉजिटिव आए हैं।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.