नारायणी नदी के बसन्ता जहानाबाद घाट पर नारायणी नदी में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही खबर आग की तरह फैल गयी और नदी किनारे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना लालगंज सीओ, बीडीओ एवं थाना को दी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ को टीम पहुंची और काफी खोजबीन की मगर शव का कोई अतापता नहीं चल सका। जिसके बाद टीम वापस चली गयी। सोमवार को पुनः शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंचेगी।
घटना के बारे में डूबने वाले व्यक्ति की पत्नी लीला देवी ने बताया कि उनके पति शिवचंद्र सहनी तरबूज का खेत देखकर लौटे। जिसके बाद वहीं नदी में नहाने लगे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। महेश यादव, गब्बर गुप्ता, सुजीत शर्मा, विपिन कुमार तुलसी, गणेश राय, उमेश राय समेत कई ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम मंगाकर शव की खोजबीन कराने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीण महेश यादव ने सीओ संतोष कुमार और लालगंज पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे लालगंज थाना के एसआई रघुवर ने घटना की छानबीन की। वहीं सीओ संतोष कुमार ने सीआई आनंद किशोर नारायण को भेजकर पूरे घटना की जानकारी ली। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम शव को खोजने का बहुत प्रयास की मगर शव का कोई अता-पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि टीम सोमवार को पुनः आकर शव को खोजने का प्रयास करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.