टांडा उड़मुड़ में मरी मिलीं 20 गाय:गौ हत्या का मामला; सबके सिर धड़ से अलग, मांस भी उतारा, हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे

मजीठा (अमृतसर)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मौके पर इकट्‌ठे हुए लोग - Dainik Bhaskar
मौके पर इकट्‌ठे हुए लोग

पंजाब में होशियारपुर जिले के टांडा उड़मुड़ में 20 गाय मरी मिलीं। सभी गायों के धड़ और सिर अलग-अलग मिले हैं। इसका पता जैसे ही हिंदू संगठनों को चला तो वह सड़कों पर उतर आए। संगठनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जालंधर-पठानकोट-जम्मू हाईवे जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया। इसके बाद लोगों ने रोड खाली किया।

बजरंग दल के सदस्य संदीप ने बताया कि होशियारपुर जिले के टांडा उड़मुड़ में रेलवे फाटक के नजदीक एक आदमी ने खेतों के पास गायों को मृत देखा। इनमें से ज्यादातर गायों के सिर काटे गए थे और धड़ अलग पड़े थे। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के जिला संजोयक करण पासी और दूसरे संगठनों के लोग जमा हो गए।

मौके पर इकट्‌ठा हुए लोग।
मौके पर इकट्‌ठा हुए लोग।

मौके पर पुलिस भी बुलाई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज होकर हिंदू संगठनों के सदस्यों और मौके पर मौजूद लोगों ने जालंधर-पठानकोट-जम्मू हाईवे जाम कर दिया। यह प्रदर्शन कई घंटे चला। जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 के तहत अज्ञात लोगों पर पर्चा दर्ज कर लिया।

पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने के बाद जालंधर और होशियारपुर से पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। चूंकि घटना रेलवे लाइनों के पास हुई थी, इसलिए रेलवे पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

गायों को एक ट्रक में लाया गया

इससे पहले मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इन गायों को एक ट्रक में यहां लाया गया था। जिस ट्रक में गायों को लाया गया, उसमेंआगे आलू की बोरियां रखी गई थीं। टांडा उड़मुड में रेलवे लाइन के पास पहुंचने के बाद ट्रक से गायों को नीचे उतारकर बेरहमी से उन्हें मारा गया। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बैल भी हैं।

लोगों से बात करते हुए पुलिस आलाधिकारी।
लोगों से बात करते हुए पुलिस आलाधिकारी।

टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज चेक की जाए

हिंदू संगठनों का कहना है कि घटनास्थल के पास ही टोल प्लाजा है। पुलिस को टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज चेक करके ट्रक मालिक का पता लगाना चाहिए। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और उन्हें हाईवे खोलने के लिए राजी किया।

लोगों ने मार्ग को खाली कर दिया है, लेकिन अभी भी वह मौके पर ही मौजूद हैं। उनके साथ आम आदमी पार्टी के एमएलए जसबीर सिंह राजा, पूर्व एमएलए संगत सिंह गिलजियां और बीएसपी नेता लखविंदर सिंह में मौजूद हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई के लिए बात की।