पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गांव ओहड़पुर वासियों ने रविवार को थालियां बजाकर प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की ‘मन की बात’ का विरोध करते हुए कृषि कानूनों खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। गांववासियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थालियां बजाईं। रमेश होशियारपुरी व अमृतपाल ने कहा कि एक तरफ जहां देश के अन्नदाता काले कृषि कानूनों खिलाफ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर रातें काटकर आंदोलन कर रहे हैं वहीं मोदी
सरकार ‘मन की बात’ करके अभी भी कृषि कानूनों की पैरवी कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है। इस मौके किसान आंदोलन दौरान मौत का शिकार हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान इकबाल सिंह पाल, अमनदीप सिंह, मलकीत सिंह, हरदीप सिंह, रविजीत सिंह, दमनजीत सिंह, कुलवंत सिंह, लखजीत सिंह, हरविंदर ओहड़पुरी, अजमेर सिधु, अमरजीत सिंह, दलवीर सिंह, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
हियातपुर कोटली में थालियां बजा प्रदर्शन
मुकेरियां| गांव हियातपुर कोटली में खेती कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री नरिंद्र मोदी की मन की बात के दौरान गांव में थालियां बजाकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इंदरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह, निशा, महक आदि मौजूद रहे।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.