पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नववर्ष के दूसरे दिन जिले में 2 वर्षीय बच्चे समेत 11 नए मरीज मिले हैं। राहत की खबर यह रही कि आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। पॉजिटिव आए मरीजों में 2 मरीज काला संघिया, 1 मरीज गांव मकसूदपुर और 1 मरीज कपूरथला का रहने वाला है।
इसके अलावा 3 मरीज अलग-अलग प्राइवेट लैब से मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 4746 तक पहुंच गया है। इसमें 4455 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब 95 मरीज ही एक्टिव है। 3 मरीजों को शनिवार ठीक होने पर छुट्टी दे दी है। इधर, 1107 नए संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। देर शाम 957 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इधर, फगवाड़ा में कोविड-19 के 4 नए केस मिले हैं जबकि 184 लोगों के सैंपल लिए हैं। फगवाड़ा के हरगोबिंद नगर में 32 वर्षीय महिला तथा 2 साल का एक बच्चा और 68 वर्षीय एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव आया है।
1107 नए संदिग्धों के लिए सैंपल
एपीडीमोलॉजिस्ट डॉ. राजीव भगत ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में 2 वर्षीय बच्चा, 30 वर्षीय व्यक्ति दोनों हदियाबाद फगवाड़ा से, 68 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा से तथा 32 वर्षीय महिला हरगोबिंद नगर फगवाड़ा से पॉजिटिव आए है। जबकि 31 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय व्यक्ति दोनों काला संघिया से सामने आए है। इसके अलावा 53 वर्षीय व्यक्ति गांव मकसूदपुर ढिलवां और 19 वर्षीय युवक कपूरथला का पॉजिटिव आया है। सिविल सर्जन डॉ. सुरिंदर कुमार ने बताया कि शनिवार को सेहत विभाग ने जिले से कुल 1107 नए संदिग्धों के सैंपल लिए हैं।
इसमें से 847 सेंपल आरटीपीसीआर से, 257 सैंपल एंटीजन से और 3 सैंपल ट्रूनेट से लिए गए हैं। नए सैंपल में कपूरथला से 127, फगवाड़ा से 184, भुलत्थ से 24, सुल्तानपुर लोधी से 53, बेगोवाल से 104, ढिलवां से 132, कालासंघिया से 89, फतूढींगा से 105, पांछट से 155 और टिब्बा से 134 सैंपल शामिल हैं। सभी सैंपल की रिपोर्ट रविवार देर शाम को आने की संभावना है।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.