पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो दिवसीय 65वीं सीनियर नेशनल ग्रीको रोमन स्टाइल रेस्लिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ इसमें गुरप्रीत सिंह (77 किलोग्राम) और हरप्रीत सिंह (82 किलोग्राम) ने गोल्ड मेडल; प्रभपाल सिंह (87 किलोग्राम) ने रजत और नरेन्द्र चीमा (97 किलोग्राम) ने कांस्य पदक जीते 190 अंकों के साथ एसएससीबी ने प्रथम स्थान और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने 170 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक दिन में 63 किलोग्राम, 72 किलोग्राम, 77 किलोग्राम, 87 किलोग्राम और 97 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज (दिल्ली), कुलदीप मलिक (आरएसपीबी), गुरप्रीत सिंह (पंजाब), सुनील कुमार (आरएसपीबी) और दीपांशु (एसएससीबी) ने क्रमशः गोल्ड मेडल जीते।
उद्घाटन दिवस पर एसएससीबी के अर्जुन, आरएसपीबी के मनीष, यूपी के गौरव, पंजाब के हरप्रीत और एसएससीबी के नवीन ने क्रमशः 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 67 किलोग्राम, 82 किलोग्राम और 130 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे।समारोह में मुख्य तौर पर यूपी के सात बार के सांसद बृजभूषण शरण, पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह सरोया, पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्डी करतार सिंह, पद्म श्री परगट सिंह, एलपीयू के छात्र कल्याण विभाग के प्रोफेसर और हेड डिवीजन डॉ. सोरभ लखनपाल, अर्जुन अवॉर्डी सज्जन सिंह चीमा, ओलंपियन रेफरी अशोक कुमार, सत्यदेव मलिक आदि उपस्थित रहे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.