पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विवधायक राणा गुरजीत सिंह ने एकता भवन में कांग्रेस के जीते हुए 45 पार्षदों से पहली बार बैठक की। वन टू वन बातचीत भी की। कौन कितनी बार जीत कर आया है। कितने मार्जन से जीता है, शहर का मेयर उनमें से कौन हो सकता है। सभी से उनके विचार भी लिए इन्हीं से शहर को नया मेयर बनेगा। इधर, राणा ने कहा कि मेयर सीएम अौर पार्टी हाईकमान ही तय करेंगे।
कहा-पार्षद लाभपात्रियों को सरकारी स्कीमों से करवाएं अवगत- शहर का पहला मेयर कौन होगा, इसे लेकर अभी बात चल रही है। मीटिंग का उद्देश्य था कि कौन सी वार्ड में कौन सा विकास होने वाला है। कौन सी शहर की मुख्य मांग है। सरकारी स्कीमों को कैसे घर-घर तक पहुंचाना है। इन सभी पर चर्चा की गई। विधायक ने सोमवार को नगर निगम के चुनावों में जीते 45 पार्षदों से पहली संयुक्त बैठक की। राणा ने सभी पार्षदों को गेट टू गैदर में पूछा कि आपकी वार्ड में कौन सा विकास कार्य पेंडिंग है। कौन सी बड़ी मांग है।
सभी पार्षदों को कहा कि वह अपनी वार्ड में सरकारी स्कीमों के लिए लाभपात्रियों को अधिक से अधिक जागरूक करें। बैठक में वीना, मनजिंदर साही, कुलवंत, विनोद सूद, मनजीत कौर, ज्योति धीर, मुनीश, हरजीत कौर, अजमेर सिंह, नरजीत कौर, मनोज कुमार, प्रितपाल कौर, विकास शर्मा, अमनदीप कौर, ऊषा अरोड़ा, हरजीत सिंह, बिमला देवी, संदीप सिंह, जीनत, बलजीत सिंह, श्वेता गुप्ता, हरजीत कौर, सविता चौधरी,
गरीश, नरिंदर कौर, कुसुम, करन महाजन, सरिता, राहुल शर्मा, नरिंदरजीत कौर, नरिंदर सिंह, बिमला देवी, जगतार सिंह, केहर सिंह, सविता शर्मा, ठाकुर दास, कुलबीर कौर, कंवलजीत सिंह, रेनू भंडारी, हरसिमरनजीत सिंह, शमां, मनजीत सिंह, गुरशरण कौर, मनजीत कौर, देश बंदू शामिल थे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.