पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रोहन राजदीप टोलवेज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पंजाब भर में लगे 9 टोल प्लाजा के टोल मैनेजरों की विशेष बैठक सोमवार को रोहन राजदीप टोल प्लाजा नक्कीयां के मैनेजर दर्शन सैनी के नेतृत्व में हुई। इस दौरानमैनेजरों ने किसान संघर्ष के दौरान पिछले 5 महीनों से बंद पड़े पंजाब के सभी टोल प्लाजा के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब एवं जिला प्रशासन से सभी टोल प्लाजा को दोबारा चालू करने की गुहार लगाई। बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहन राजदीप टोल प्लाजा नक्कीयां के मैनेजर दर्शन सैनी ने बताया कि गांव नक्कीयां कीरतपुर साहिब सहित दसूहा, चब्बेवाल, बलाचौर, समाना, रायकोट, माहलकलां, नकोदर एवं कुराली में कुल 9 टोल प्लाजा लगे हुए हैं। जोकि 5 महीनों से केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे संघर्ष के चलते पूरी तरह से बंद पड़े हैं।
कंपनी को इन सभी टोल प्लाजा से रोजाना 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के दौरान लगभग 40 दिन टोल प्लाजा बंद रहा था। रोहन राजदीप टोलवेज कंपनी के इन सभी 9 टोल प्लाजा पर 700 से अधिक कर्मचारी काम करते है, जिनके साथ उनके परिवारों के 3000 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कंपनी द्वारा किसान संघर्ष के
दौरान लगभग 5 महीनों तक अपने सभी कर्मचारियों को उनका वेतन दिया गया है लेकिन 5 महीने से टोल प्लाजा बंद होने के कारण कंपनी की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो चुकी है। कंपनी के साथ जुड़े 700 से अधिक कर्मचारियों पर आर्थिक संकट गहराने की संभावनाएं बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बंद के इन 5 महीनों के दौरान कंपनी द्वारा सड़कों की मरम्मत एवं रखरखाव के काम उसी प्रकार से किए जा रहे हैं लेकिन
कंपनी की आमदनी बंद है। इस मौके दर्शन लाल सैनी ने 5 महीनों से बिना किसी तोड़फोड़ के शांतमई तरीके से टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करने पर किसानों की प्रशंसा की अौर उनसे टोल प्लाजा पर काम करने वाले उन्हीं के भाई बहनों एवं उनके परिवारों के समर्थन में टोल प्लाजा को दोबारा चालू करवाने के लिए सहयोग देने की अपील की। सैनी ने सभी कर्मचारियों की तरफ से कहा कि दोबारा टोल प्लाजा शुरू होने पर टोल कंपनी का प्रत्येक कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन किसान संघर्ष के लिए देगा।
टमैनेजरों ने कहा कि पिछले दिनों टोल कर्मचारियों की तरफ से अपने जिले के डिप्टी कमिश्नर को टोल प्लाजा शुरू करने के लिए ज्ञापन दिए गए हैं। सभी ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के अलावा केंद्र सरकार से अपील की कि किसानों के इस मसले का जल्दी कोई उपयुक्त समाधान निकाला जाए। इस मौके टोल मैनेजर रविंदर कुमार, भूपिंदर कुमार, सतवीर सिंह, रविंदर सिंह, योगेश कुमार, परमिंदर सिंह, राजीव शर्मा, अशोक दुर्गंडे, बाला साहिब थोराट एवं सुनील सिंह मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.