पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कीरतपुर साहिब क्षेत्र में रविवार रात को चोरों ने रेलवे रोड, पुराना बस स्टैंड, भाखड़ा नहर की पटरी एवं गुरुद्वारा शीश महल मार्केट में आठ दुकानों को निशाना बनाकर दुकानों के शटर तोड़ चोरी को अंजाम दिया। चोर अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखे हैं, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी गई है। इस संबंधी रेलवे रोड कीरतपुर साहिब स्थित गोनी किराना स्टोर के मालिक अनिल टंडन ने बताया कि
रविवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए। अगले दिन सुबह करीब 5:30 बजे जब दुकान खोलने आए तो दुकान का शटर बीच में से उठाकर तोड़ा हुआ था। अंदर जाकर चेक करने पर पता चला कि गल्ले से 20 हजार रुपए नकद, रिफाइंड ऑयल के 10 टीन, देसी घी के एक-एक किलो के 20 डब्बे और चाय पतो्ती का 5 किलो का एक पैकेट चोरी हो चुका था। बताया कि नकदी सहित तकरीबन 50 हजार रुपए का सामान
चोरी हुआ है। इसी प्रकार से यहां पड़ती कनफेक्शनरी की दुकान के मालिक मुकेश कौड़ा ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान का भी शटर तोड़कर गले में पड़े 10 हजार नकद, खाने-पीने का सामान और मंदिर की गोलक चोरी की है। जोकि रेलवे स्टेशन के करीब टूटी हुई मिली। उनका तकरीबन 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।इसी प्रकार से पुराना बस स्टैंड कीरतपुर साहिब के करीब भाखड़ा नहर की पटरी पर स्थित चार
दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया गया। इसमें सुरजीत सिंह उर्फ रिंकू की मोबाइलों की दुकान से 5000 रुपे, एक पुराना मोबाइल एवं 4 टॉर्च चुराई गई। साथ लगती बलबीर सिंह अरोड़ा के अरोड़ा जनरल स्टोर से चोरों ने 6000 नकदी एवं ड्राइविंग लाइसेंस चुराया है। भाखड़ा नहर की पटरी पर सब्जी की दुकान के मालिक हसरत मोहम्मद ने बताया कि गत रात चोरों द्वारा उसके खोखे का दरवाजा तोड़ 600 रुपए चुराए ।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.