बापू गंगा दास के डेरे में 2 पालतू कुत्तों को अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ देकर मार दिया है। डेरे की कमेटी एवं शहर के गणमान्य लोगों द्वारा इस संबंध में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
डेरे के सेवादार बलदेव सिंह, मेडिकल एसोसिएशन माहिलपुर के अध्यक्ष राजन अग्रवाल, अशोक कुमार, सुरिंदर पल, हरनेक सिंह आदि ने माहिलपुर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पिछले 10 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने डेरे में रहते 2 कुत्तों को जहरीला पदार्थ देकर मार दिया। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को फिर शाम के समय डेरे के 2 पालतू कुत्ते कमरे में आए, जिनका सांस फूल रहा था और बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
उन्होंने देखते ही देखते दम तोड़ दिया। उन्होंने पुलिस से ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सतविंदर सिंह ने कहा कि मरे हुए कुत्तों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और जल्द ही ऐसी हरकत करने वाले व्यक्ति को काबू कर बनती कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.