• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Nawanshahr
  • In Khatkarkalan, Arrangements For Seating And Food For 1 Lakh People, 4 Helipads And Parking Of 25 Thousand Vehicles Are Being Made.

भगत सिंह के गांव में AAP सरकार की Oath-सेरेमनी:खटकड़कलां में 1 लाख लोगों के बैठने-खाने का प्रबंध, 4 हेलीपैड और 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग बन रही

खटकड़कलां (नवांशहर)एक वर्ष पहले

पंजाब में पहली बार नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित गवर्नर हाउस से बाहर होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल के नेता भगवंत मान और उनकी कैबिनेट 16 मार्च को पंजाब में शहीद भगत सिंह नगर (पुराना नाम नवांशहर) जिले के खटकड़कलां गांव में शपथ लेगी।

सरकार की Oath सेरेमनी से जुड़ी तैयारियों की कमान प्रदेश के आला अफसरों ने संभाल ली है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव, खटकड़कलां में होने वाले इस समारोह की व्यवस्थाओं में तमाम सीनियर अधिकारी और पुलिस-प्रशासन जुटा है। गांव में उस दिन जुटने वाली भीड़ के साथ-साथ VVIP लोगों की गाड़ियों के लिए पार्किंग के साथ-साथ 4 हैलीपैड बनाए जा रहे हैं।

वो गांव जहां शपथ लेगी AAP सरकार:खटकड़कलां में ही बसा था भगत सिंह का परिवार, फांसी के बाद भी शहीद का बिस्तर लगाती थी मां

आम आदमी पार्टी ने चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है इसलिए नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह में भी भारी भीड़ जुटने के आसार हैं। इसी के मद्देनजर खटकड़कलां गांव में समारोह स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। पंडाल में 40 हजार कुर्सियां लगाने की प्लानिंग है।

खटकड़कलां गांव में बने शहीद स्मारक के ठीक पीछे वाली जमीन पर खड़ी घास को हटाने का काम तेजी से चल रहा है। इस जमीन को साफ कर यहां डोम स्टाइल में टेंट लगाया जाएगा। डोम और टेंट का सामान कई ट्रकों में यहां पहुंच चुका है और मजदूर दिन-रात इसे इंस्टॉल करने में जुटे हैं। समारोह में आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की छबील के अलावा खाने का प्रबंध भी किया जाएगा।

पंजाब में AAP का विजय जुलूस:स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे केजरी और भगवंत मान, रोड-शो से समर्थकों को दूर रहने की हिदायत, फूल फेंकने की भी मनाही

निजी स्कूल में उतरेंगे VVIP के हेलिकॉप्टर

खटकड़कलां गांव में बने शहीद भगत सिंह स्मारक के पास ही निजी स्कूल के मैदान में चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रोग्राम में पहुंचने वाले दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा पंजाब के गवर्नर, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और अन्य VVIP के हेलिकॉप्टर इन्हीं हेलीपैड पर उतरेंगे। स्कूल के मैदान से यह लोग सड़क मार्ग के रास्ते स्मारक के पीछे बने पंडाल तक पहुंचेंगे।

25 हजार गाड़ियों की पार्किंग

गांव में पंचायती जमीन की कमी के चलते पंजाब सरकार ने खटकड़कलां गांव के किसानों से तकरीबन 50 एकड़ के खेत किराये पर लिए हैं। इन खेतों में इस समय गेहूं और गन्ने की फसल खड़ी है। नवांशहर जिला प्रशासन ने किसानों को उनकी इस फसल का मुआवजा देने की कमिटमेंट की है। किसानों के सहमति देने के बाद खेतों में खड़ी फसल को काटने का काम चल रहा है। यहां 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग बनाई जाएगी। खेतों में खड़ी गेहूं की हरी फसल को गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं के चारे के लिए काटकर ले जा रहे हैं।

सिद्धू-मजीठिया को हराने वाली पैड वुमन की कहानी:जीवनजोत जेल-स्लम बस्तियों में बांटती रहीं प्यार और मेंस्ट्रुअल हाइजीन एजुकेशन; अब बदलना चाहती हैं तस्वीर

कानून-व्यवस्था बनाए रखने को अफसरों की लगाई ड्यूटी।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने को अफसरों की लगाई ड्यूटी।

ADGP समेत 35 से ज्यादा अफसर ड्यूटी पर

शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर डीजीपी पंजाब ने आईजी, एसएसपी, डीसीपी और एआईजी समेत 25 अफसरों की तैनाती खटकड़कलां में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई है। ये सभी अधिकारी 13 मार्च को एडीजीपी को खटकड़कलां में कैंप ऑफिस में रिपोर्ट करेंगे। नवांशहर जिला प्रशासन के भी छोटे-बड़े 30 अफसर तैयारियों में जुटे हैं। भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के नवनियुक्त प्रिसिंपल सेक्रेटरी वेणुप्रसाद भी रविवार को नवांशहर पहुंच रहे हैं। नवांशहर से लगते होशियारपुर, लुधियाना व जालंधर जिलों के एसडीएम और DSP रैंक के अफसर भी यहां डिप्लॉय किए गए हैं। शपथ से एक दिन पहले पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है।

CM को हराने वाले लाभ सिंह उगोके का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:आर्मी भर्ती में UP जाने को किराया नहीं था तो मजदूरी की, मां के साथ स्कूल में झाड़ू लगाया

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का प्रबंध

समारोह के दौरान किसी तरह की दुर्घटना या आगजनी जैसी घटना से निपटने के प्रबंध भी किए जा रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम भी मौजूद रहेगी। पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के डॉग स्क्वायड के अलावा अन्य दस्ते भी यहां पहुंच चुके हैं।

AAP के आम चेहरे जो खास हो गए:CM चन्नी को हराने वाले लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर करते थे; चेतन साउथ कोरिया में नौकरी और नरिंदर भराज आम स्टूडेंट

खबरें और भी हैं...