पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने वीरवार को बंगा रोड पर बनने वाले खेल स्टेडियम के काम की शुरुआत का उद्घाटन किया। विधायक अंगद सिंह के प्रयासों से पास हुए लगभग 25 करोड़ की अनुमानित लागत से 8 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम के पहले चरण में मल्टीपर्पज हाल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए खेलो इंडिया के तहत साढ़े 4 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। मौके पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवाड़ी, विधायक नवांशहर अंगद सिंह, विधायक बलाचौर चौ. दर्शन लाल मंगूपुर, डीसी सोनाली गिरी, एसएसपी अलका मीना मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि दोआबा क्षेत्र के युवाओं के लिए यह विश्व स्तरीय खेल कंापलेक्स वरदान साबित होगा। यह साल पंजाब के खेल के क्षेत्र में एक मिसाल होगा।
इस दौरान एमपी मंत्री मनीष तिवाड़ी ने कहा कि यह खेल कांप्लेक्स नौजवान पीढ़ी की सेहत के लिए बड़ी उपलब्धि है। खेल मंत्री ने लोक सभा मतदान से पहले यहां खेल स्टेडियम बनाने का वायदा किया था जो आज उनकी ओर से पूरा किया गया है। इस मौके पर पवन दीवान, सीनियर कांग्रेस नेता राणा कुलदीप, मार्केट कमेटी चेयरमैन चमन सिंह भानमजारा, मनजीत सिंह निज्जर, आंचल अरोड़ा, जिला खेल अफसर कुलविंद्र सिंह, एक्सईएन खेल विभाग संजय महाजन, एसडीओ खेल विभाग अमरदीप सिंह रंधावा, पूर्व कौंसलर गुरदेव कौर, रचना छाबड़ा, कुलवंत कौर, जोगिंद्र सिंह बघौरा, जोगिंद्र छोकर, विकास सोनी, सचिन दीवान, कलाधार दीवान, प्रवीण भाटिया, रघुबीर पाबला, ललित शर्मा, बलवीर सिंह सैनी, राजेश गाबा आदि मौजूद रहे।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.