पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को बेशक कोरोना पॉजिटिव मामलों में कुछ कमी आई है, लेकिन एक्टिव केस का ग्राफ 872 पर जा पहुंचा है। पिछले कल यह ग्राफ 647 था। पिछले कल 280 मामले कोरोना पॉजिटिव आए थे, लेकिन शुक्रवार को थोड़ी कमी आई है और पिछले कल की अपेक्षा 25 केस कम आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 1374 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए, जिनमें से 240 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसी तरह से मौके पर रिजल्ट के लिए 1478 के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें 30 पॉजिटिव पाए गए। जबकि ट्रूनेट टेस्ट एक व्यक्ति का किया गया और वह पॉजिटिव पाया गया। जिले में आज कुल 2857 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 271 पॉजिटिव पाए गए। 271 केसो में 16 लोग दूसरे जिलों के थे।
जिले में अब तक लिए गए कुल सैंपलों 19,11,805 में से 64,543 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 62,169 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2347 मरीज अब भी उपचाराधीन हैं। अभी 872 एक्टिव केस हैं।
जिले में कम हो रही टेस्टिंग
कोरोना का कहर बढ़ने पर जिले में पाबंदियां लगाई जा रही हैं। नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लोगों की सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठी करने से रोका जा रहा है। मास्क न पहनने पर चालान किया जा रहा है। जिला में टेस्टिंग कम की जा रही है। शुक्रवार को 2857 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बीते कल 2728 सैंपल जांचे के लिए भेजे थे। 5 जनवरी को 2532 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों के आधार पर ही जालंधर में केसों का रेटिंग करें तो यह रेट 5.2 प्रतिशत के करीब बैठता है। यह अन्य जिलों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। दूसरे जिलों में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं तो वहां पर सैंपलिंग भी ज्यादा हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.