पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
करीब 4 महीने पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के चलते SC स्टूडेंट्स की परेशानियों को लेकर 20 दिन का अल्टीमेटम दिया था, मंगलवार को फिर 7 दिन का अल्टीमेटम देकर चलते बने। यहां प्रेस क्लब में कान्फ्रेंस के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा ने इस सवाल पर सफाई दी कि तब पहले इसमें स्कैम सामने आया था। उनकी पार्टी ने मंत्री साधु सिंह धर्मसोत व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का घेराव करने के साथ लगातार प्रोटेस्ट किया था।
इसके बाद केस हाईकोर्ट चला गया। अब फिर यह मुद्दा उभरा है। SC स्टूडेंट्स की डिग्रियां रोकी जा रही हैं। चीमा के साथ AAP के पंजाब इंचार्ज जरनैल सिंह भी मौजूद थे। चीमा से फिर पूछा गया कि पिछली बार उनके अल्टीमेटम से समस्या हल नहीं हुई तो क्या इस बार कुछ मसला हल होगा तो वो बोले कि इस केस में अब नया मोड़ आया है, इसलिए हम संघर्ष करेंगे और इस मुद्दे को कैप्टन सरकार को हल करना ही होगा।
घपले से घटे स्टूडेंट्स : जरनैल सिंह
आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज जरनैल सिंह ने कहा कि 2017 में स्कॉलरशिप के जरिए 3.25 लाख SC स्टूडेंट्स ने पंजाब में एडमिशन ली थी लेकिन इस बार सिर्फ 90 हजार स्टूडेंट्स ही एडमिशन ले सके हैं। ऐसे में साफ है कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में घपले की वजह से स्टूडेंट्स घटे हैं और ऐसे घपलों के लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार होती है। इसे रोकने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जब तक SC स्टूडेंट्स के मुद्दे हल नहीं होती, आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
पॉलीटिकल स्टंट पर बोले, विरोध करना विपक्षी दल का काम
जरनैल सिंह ने कहा कि विपक्षी दल का काम है कि सरकार की हर गलत नीति का विरोध करे। आम आदमी पार्टी यह विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि 2017 में कुछ कमियां रह गई थी, इसका अहसास आम लोगों को भी है। अकाली दल व कांग्रेस उन चुनावों में लोगों को गुमराह करने मे कामयाब रहे।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.