किशनपुर में मंगलवार को देर रात एक ही घर में रहने वाले दो किरायेदार बच्चों में हुई बहस की वजह से आपस में भिड़ गए, जिसमें बात सुलझाने गया पिता बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीड़ित किशनपुर के रहने वाले दविंदर ने बताया कि वह पिछले काफी समय से कार्पोरेशन में ड्राइवर का काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके बेटे की किसी बात को लेकर उनके साथी किराएदार के बेटे से बहस हो गई। वे झगड़ा सुलझाने के लिए उनके घर चले गए। जहां आरोपियों ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया। साथियों ने उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से एमएलआर कटवा कर थाना-8 की पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद पुलिस मामले दर्ज करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.