प्रेशर पॉलिटिक्स:राहुल-प्रशांत की मीटिंग से पहले सिद्धू बोले- आम आदमी पार्टी मेरे काम व विजन को पहचानती है

जालंधर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आपकी ये कलाकारी सही है गुरु? - Dainik Bhaskar
आपकी ये कलाकारी सही है गुरु?
  • 5 साल पुराना वीडियो डाल सिद्धू ने कहा- आप मेरे गीत गाती है
  • कहा, सवाल करने वाले भी मेरे पंजाब मॉडल को नकार नहीं सकते

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के सियासी सलाहकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार काे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। पंजाब कांग्रेस के लिए काफी अहम इस मीटिंग से कुछ समय पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट अपलोड कर कहा, पंजाब में मुद्दा चाहे ड्रग्स का हो, बिजली संकट या फिर बेअदबी का।

आम आदमी पार्टी ने हमेशा मेरे काम और विजन को पहचाना है। मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं जिसे सवाल करने वाले विरोधी भी नकार नहीं सकते। विपक्ष को पता है कि हकीकत में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है। अपनी पोस्ट के साथ सिद्धू ने आप सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान का करीब 5 साल पुराना वीडियो शेयर किया। इसमें दोनों नेताओं ने सिद्धू को ईमानदार नेता बताया था। आप के प्रदेश प्रधान भगवंत मान ने यह भी कहा था कि अगर सिद्धू हमारी पार्टी में आना चाहें तो सबसे पहले मैं उनका वेलकम करूंगा।

सिद्धू ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट डाले...
सिद्धू ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन पोस्ट किए। दोपहर करीब 1 बजे किए पहले पोस्ट में लिखा, विपक्ष मेरे और अन्य ईमानदार कांग्रेस नेताओं के गीत गा रहा है। कहा जा रहा है, तुम अगर ‘आप’ में आओगे तो कोई बात नहीं। अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी।

भगवंत मान भी बोले- कैप्टन के हाथ बंधे और रंगे हुए हैं, उनसे मैं कोई उम्मीद नहीं रखता...
आप सांसद और पंजाब में पार्टी प्रधान भगवंत मान ने कहा कि सीएम से मैं कोई उम्मीद नहीं रखता। नवजोत सिद्धू रोज कई ट्वीट कर कैप्टन सरकार से हिसाब मांगते हैं। मैं सिद्धू से एक ट्वीट की मांग करता हूं जिसमें वे कैप्टन से पूछें कि एलएंडटी, वेदांता और जीवीके क‌ंपनियों से कितना फंड मिला? मेरे पास कांग्रेस को मिले फंड के चेक नंबर भी हैं। अगर सिद्धू उपरोक्त क‌ंपनियों से संबंधित ट्वीट करते हैं तो उसका असर सीधा 10 जनपथ पर पड़ेगा। कैप्टन के हाथ बंधे और रंगे हुए हैं। इसलिए कैप्टन से मैं कोई उम्मीद नहीं रखता।

दिल्ली में मीटिंग... रावत बोले- 3 से 4 दिन में मिलेगी खुशखबरी
दिल्ली में राहुल गांधी के साथ प्रशांत किशोर की मीटिंग में केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद रावत ने कहा कि आगामी तीन-चार दिन में पंजाब को बड़ी खुशखबरी मिलेगी। कहा- हाईकमान के फैसले में थोड़ी देर हो गई है पर अब तीन-चार दिन में सब स्पष्ट हो जाएगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार मीटिंग में पीपीसीसी और पंजाब कैबिनेट में बदलाव को लेकर राहुल गांधी से चर्चा हुई। सिद्धू की क्या भूमिका होगी, इस पर हरीश रावत या मीटिंग में शामिल किसी अन्य नेता ने कोई कमेंट नहीं किया। रावत ने सिर्फ इतना कहा कि 3-4 दिन में सीएम और सिद्धू ही नहीं, सभी को खुशखबरी मिलेगी।