पंजाब के जालंधर के भोगपुर में पिछले दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बुजुर्ग महिला जिसकी लाश घर में मिली थी को उसके पड़ोसी ने ही मौत के घाट उतारा था। मौत के घाट लूट की नियत से नहीं बल्कि एक पेड़ बेचने को लेकर बुजुर्ग से आरोपी की बहस हो गई थी। इसके बाद हत्यारे ने गुस्से में आकर वहां पर पड़ी रस्सी से महिला का गला घोंट कर उसकी हत्या कर डाली।
इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस के स्निफर डॉग की अहम भूमिका रही। स्निफर डॉग ही पुलिस को हत्यारे के घर तक ले कर गया। दरअसल, जिस रस्सी से हत्या आरोपी सतिंदर सिंह उर्फ सत्ता ने महिला का क़तल किया उस रस्सी की स्मेल लेने के बाद पुलिस का ट्रेंड स्निफर डॉग पुलिस को पड़ोस में ही कातिल के घर पर ले गया।
इसके बाद पुलिस ने जिस घर में महिला की हत्या हुई थी उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया था। फुटेज को खंगालने पर पुलिस को यह पुख्ता हो गया कि हत्या पड़ोसी सतिंदर उर्फ सत्ता ने ही की है। इसके बाद पुलिस ने सत्ता को हिरासत में ले लिया और उसे भोगपुर थाने में ले गई।
थाने में जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने खुद ही स्वीकार कर लिया कि उसने ही महिला अमरजीत कौर (65) पत्नी गुरमीत सिंह की हत्या की है। उसके पास से महिला की बालियां और पर्स भी बरामद हो गया है। एसपी देहात सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि हत्यारे ने गुस्से में आकर हत्या की थी। हत्या के बाद क्षेत्र में लुटेरों की दहशत फैल गई थी। लेकिन अब हत्यारे के पकड़े जाने के बाद पैनिक कम हो गया है।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले कोई केस दर्ज नहीं है औऱ गांव में वह पशुओं को चारे इत्यादि डालने का काम करता है। उसका बुजुर्ग महिला के साथ उसके घर में सिर्फ एक पेड़ की खरीद फ़रोख़्त को लेकर झगड़ा हुआ था और यही हत्या का कारण बना। हत्यारे ने हत्या के बाद घर बाहर से कुंडी लगा दी थी।
जब मरहूम की दोहती पढ़ाई करने के बाद दोपहर को घर आई तो उसे आगे कमरे में अपनी नानी का मृत पाया था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। एसपी ने कहा कि भोगपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर इस मामले को 48 घंटे में सुलझा लिया। एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश रिमांड पर लिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.