• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Chief Justice Punjab Haryana High Court Ravi Shankar Jha Judicial Complex Hoshiarpur Inauguration। Now All Court's Under One Roof

चीफ जस्टिस होशियारपुर में करेंगे नए कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन:अब लोगों को दो-दो जगह नहीं भटकना पड़ेगा, एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी कोर्ट

होशियारपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

होशियारपुर में आज कोर्ट कॉम्प्लेक्स लोगों को समर्पित किया जाएगा। ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज पंजाब एवं हरियाणा के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर न्यायिक अधिकारियों से लेकर, प्रशासन और अन्य स्टाफ तैयारियों में जुटा हुआ है। पहले होशियारपुर की कोर्ट अंग्रेजों के समय की बनी बिल्डिंग में चल रही थी।

उस पुरानी बिल्डिंग में भी पूरा कोर्ट का कामकाज नहीं हो पा रहा था। अब जिला एवं सत्र न्यायालय का अपना आलीशान बहुमंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है। भवन में सभी कोर्ट एक ही छत के नीचे होंगे। इसके अलावा नई इमारत में ही प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को भी चैंबर बनाकर दिए गए हैं।

करीब 14 एकड़ में है पूरा कॉम्प्लेक्स
अभी तो कोर्ट का बहुमंजिला भवन बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों और कोर्ट में काम करने वाले स्टाफ के लिए रेजिडेंस भी कोर्ट कॉम्प्लेक्स के साथ ही बनने है। कोर्ट परिसर में प्रथम चरण में 18 घर बनाए जाएंगे। इन सभी विकासात्मक कार्यों के लिए 14 एकड़ जमीन ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के लिए एक्वायर की गई है।

17 कोर्ट रूम के अलावा 1 चिल्ड्रन कोर्ट रूम
होशियारपुर में पहले कोर्ट के दो कॉम्लेक्स थे। आधा काम एक तरफ होता था और आधा काम दूसरी तरफ। इसमें लोगों को साथ उनके केसों को लड़ने वाले वकीलों को भी परेशानी झेलनी पड़ी थी। अब सभी कोर्ट एक ही कॉम्प्लेक्स में होंगे। नई बिल्डिंग में 17 कोर्ट रूम के अलावा 1 चिल्ड्रन कोर्ट रूम बनाया गया है। नए भवन में एडीआर सेंटर में क्रेच की सुविधा भी होगी।