पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोनाकाल में खराब होती वायु की गुणवत्ता के मद्देनजर डीसी घनश्याम थोरी ने क्रिसमस और नए साल के जश्न में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि डीसी ने क्रिसमस और नववर्ष समारोह की रात 11:55 बजे से 12:30 बजे तक यानी केवल 35 मिनट तक ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है। वहीं, वायरस के चलते नाइट कर्फ्यू का असर नए साल के जश्न देखने को मिल रहा है। पहले जहां नए साल के जश्न में शहर में सराबोर रहता था, वहीं अभी तक कोई इवेंट नहीं है। इसके साथ ही चर्च में बिना मास्क आने वाले लोगों की एंट्री बैन होगी। रात 10 बजे के बाद बिना कारण घूमने वालों के चालान भी हो सकते हैं।
इस बार ज्यादातर क्लबों और होटलों में नहीं होंगे प्रोग्राम, शाम सात बजे तक ही ले रहे बुकिंग
जिमखाना क्लब के सेक्रेटरी तरुण सिक्का का कहना है िक क्लब में इस बार नए साल के जश्न के लिए किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं रमाडा होटल के एमडी राजन चोपड़ा ने बताया कि अभी तक नए साल के जश्न के लिए कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने का कोई प्लान नहीं है। इवेंट प्लानर वर्तिका मदान का कहना है िक इस बार नए साल पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है। वे
27 दिसंबर को कपल पार्टी का आयोजन कर रहीं है, कार्यक्रम शाम 5 बजे से 9 बजे तक चलेगा। एटीएम कैटरिंग के मालिक अभय ने बताया कि नववर्ष पर रात का कोई प्रोग्राम नहीं है। इस बार लोग 30 को ही पार्टी कर रहे हैं। 31 तारीख की 4 बुकिंग थीं, जोकि रद्द हो चुकी हैं। बाकी बुकिंग भी शाम 7 बजे तक ही ले रहे हैं।
जागरूक जनता... घरों में होंगे क्रिसमस आयोजन-सेक्रेड हार्ट की सिस्टर ग्रेस ने बताया कि 2020 में कोरोना वायरस की वजह से क्रिसमस का पर्व नहीं मनाया जाएगा। लोग इस बार लोग घर-घर पर ही क्रिसमस की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते केसों से लोगों में भय बना हुआ है, इसलिए इस बार क्रिसमस के सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए गए हैं।
ग्रीन पटाखे कम हानिकारक...ग्रीन पटाखों में बेरियम लवण या सुरमा, लिथियम, मर्करी, आर्सेनिक लीड या स्ट्रोंटियम क्रोमेट के यौगिकों का उपयोग नहीं होता है, इसलिए ये पटाखे इतना अधिक वातावरण को प्रभावित नहीं करते हैं। डीसी ने बताया कि किसी भी समय अस्पताल, शैक्षणिक संस्थानों, अदालतों के निकट और आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल ऑयल टर्मिनलों के आसपास के क्षेत्रों में पटाखे फोड़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.