पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर भारतीय किसान यूनियन राजेवाल और किसान संघर्ष कमेटी के सदस्य वीरवार को दकोहा, करतारपुर और लोहियां में रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनें रोकेंगे। प्रदर्शन दोपहर 12 से बाद दोपहर 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान रेलवे ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों की मीटिंग के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया कि फिरोजपुर मंडल अधीन चलने
वाली स्पेशल यात्री गाड़ियों को विलंब से चलाया जाएगा। ट्रेनें महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रोकी जाएंगी ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। इस बारे डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में किसान संगठन सिर्फ जंडियाला गुरु में रेल ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण अमृतसर से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछेक को आंशिक रूप से रद्द करके तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा हैं।
अमृतसर से आनी वाली कई ट्रेनें रद तो कई शॉर्ट टर्मिनेट की गईं- जालंधर से दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (05252) हर रविवार सुबह 9:25 बजे, अमृतसर-जय नगर सरयू-यमुना नगर (04650) सोमवार, बुधवार और शनिवार को दोपहर 2:15 बजे, स्पेशल अमृतसर-जयनगर (04652) हर रोज दोपहर 12:48 बजे, कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर-जलपाईगुड़ी (02408) 10:30 बजे हर शुक्रवार, जनशताब्दी अमृतसर-हरिद्वार (02054) रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 7:57 बजे, शहीद एक्सप्रेस अमृतसर जयनगर (04674) दोपहर 2:19 बजे, हर रोज गोल्डन टेंपल (02904) रात 10:40 बजे और पश्चिम एक्सप्रेस (02926) सुबह 8:57 बजे रवाना हो रही हैं।
जालंधर कैंट से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेनें- स्वराज स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04671) रविवार, सोमवार, वीरवार और शुक्रवार को सुबह 11:20 बजे, सर्वोदय स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम (04675) हर शनिवार 11:15 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा (04677) हर मंगलवार सुबह 11:15 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर (04679) माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ सुबह हर बुधवार सुबह 11.15 बजे रवाना हो रही है।
कैंट स्टेशन से दिल्ली व मुंबई की तरफ चलने वाली ट्रेनें -जेहलम स्पेशल (01078) रोज 3:25 बजे, श्री शक्ति कोविड-19 कटरा से दिल्ली (02462) रोज दोपहर 12:40 बजे, स्वराज स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04672) मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार शनिवार को शाम 3:20 पर, सर्वोदय स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम (04676) हर वीरवार 3:20 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा (04678) सोमवार 3:20 बजे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर (04680) सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह रात 8:42 बजे चलाई जा रही हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.