जालंधर में पीछा कर पकड़ा गायों से भरा ट्रक:ड्राइवर को दबोचा, लुधियाना से पीछे लगे थे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता

जालंधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर देर रात रेरू पिंड से थोड़ा आगे जमकर हंगामा हुआ। यहां पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गाय ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता लुधियाना से ट्रक का पीछा करते हुए आ रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि ट्रक दो थे, लेकिन एक ट्रक गाय लेकर फरार हो गया। गो भक्त उसका पीछा कर कर रहे हैं। ट्रक के चालक को भी काबू कर लिया गया है।

हाईवे के डिवाइडर पर रेलिंग से मारा ट्रक
ट्रक में 17 गाय थीं। जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ट्रक का पीछा शुरू तो उन्होंने फगवाड़ा और जालंधर के कार्यकर्ताओं को भी सूचित कर दिया। रास्ते में ट्रक को हाथ देकर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका। जब पठानकोट हाईवे पर ट्रक को रोकने के प्रयास किए तो ड्राइवर ने ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया। डिवाइडर पर लगी रेलिंग तोड़ डाली।

ट्रक छोड़ भागा ड्राइवर पर धरा गया
ट्रक के ड्राइवर ने पहले पीछा कर रहे लोगों को धोखा देने से लिए ट्रक को रामामंडी की तरफ घुमा लिया, लेकिन जब पठानकोट बाइपास पर पहुंचा तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ट्रक के आगे गाड़ियां लगा दी। ड्राइवर ने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा कर रेलिंग से टकराया। इसके बाद वह ट्रक छोड़ कर भाग गया, लेकिन हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने उसे पठानकोट बाइपास से पहले ही पकड़ लिया। ट्रक चालक को पुलिस को हवाले कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...