अगर आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तो भारत सरकार की एक्सपोर्ट गारंटी कारपोरेशन बीमा सेवाएं देती है। बड़े एक्सपोर्ट हाउस स्कीम की सभी बारीकियां जानते हैं। लेकिन मध्यम व छोटे कारोबारी सीमित जानकारी ही रखते हैं। इसलिए जालंधर ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जामा) ने सदस्यों को एक्सपोर्ट गारंटी कारपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर जागरूक सेशन लगाया। इस दौरान लघु निर्यात पॉलिसी, निर्यात ऋण बीमा, टर्नओवर आधारित पॉलिसी सहित अलग बिंदुओं की जानकारी दी गई।
ईसीजीसी के डीजीएम गौरव अंशुमान ने विचार रखे। ब्रांच मैनेजर कुलदीप सिंह ने भी अहम जानकारी प्रदान की। क्रेडिट रिस्क की रेंज के बारे में बताया गया। जामा के प्रेसिडेंट संजीव जुनेजा ने कहा कि ऐसे सेशन भविष्य में भी जारी रहेंगे। यहां जालंधर के वरिष्ठ कारोबारी सुरेश शर्मा, जामा के चेयरमैन बलराम कपूर, कैशियर मनीष कवात्रा, ट्रेड एंड इंडस्ट्री की जॉइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर गुरशरण सिंह, जालंधर रबड़ गुड्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक मागू, खेल उद्योग संघ के ललित साहनी, प्रमुख कारोबारी अजय सिक्का, जालंधर इंडस्ट्रीयल फोकल पॉइंट एक्सटेंशन एसो. के प्रेसिडेंट नरिंदर सिंह सग्गू, रंजीत सिंह, पंजाब के इंडस्ट्री एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर तेजिंदर सिंह भसीन और उद्योग नगर से नितिन कपूर शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.