पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीआईए स्टाफ की टीम ने चौगिट्टी के पास से चंडीगढ़ से चोरी किए गए पल्सर पर फर्जी नंबर लगाकर घूम रहे दो सगे भाई चौगिट्टी एरिया में पकड़े हैं। इनके कब्जे से दो पिस्टल, मैगजीन और 4 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों फिल्लौर एकेडमी में नए रंगरूट को ट्रेनिंग देने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे हैं। पुलिस ने 31 साल के जरमल सिंह उर्फ चौधरी वासी गांव नूरपुर लुबाणा (कपूरथला) और 29 साल के उसके छोटे भाई जरनैल सिंह
जैला को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। जरमल ने जून में अमेरिका वापस जाना था। वहां उसकी पत्नी और 6 साल की बेटी है। करंसी केस में जैला 6 महीने पहले वह जमानत पर आया था। जैला ने माना कि पिछले माह चंडीगढ़ गया तो पल्सर बाइक चोरी कर लाया था।
जून में जाना था, कोरोना के कारण रुका था
जरमल सिंह ने बताया कि 2008 में अवैध रूप के अमेरिका पहुंच गया था। यहां पर उसने बिना वर्क परमिट के काम करना शुरू कर दिया और अमेरिका सिटीजन पंजाबी लड़की से शादी कर ली। उसने अमेरिका में पक्का होने के लिए पेपर अप्लाई किए थे। अमेरिका सरकार ने उसे हिदायत दी थी कि वह अपने कंट्री आउट हो, फिर लीगल तरीके से इंडिया से अमेरिका आए। इसलिए दिसंबर 2019 में वह इंडिया आ गया था। फिर इंदौर से दोनों पिस्टल लाख रुपए में खरीद लाया। पुलिस यह पता लगा रही है कि इंदौर में किस अपराधी से पिस्टल खरीदे थे।
नोटबंदी में करंसी बदलने वाले गैंग से जुड़ा था जैला
29 साल के जरनैल जैला ने माना कि 2015 में अमेरिका गया तो पकड़ा गया। डिपोर्ट होने के बाद नोटबंदी हो गई। उसके तार करंसी बदलने वाले गैंग से जुड़ गए। 18 नवंबर 2018 में वह अर्जुन नगर के रहने वाले अमृतपाल सिंह मोंटी, सराये खास के रवि और अजीत नगर के धीरज के साथ एक गाड़ी में आ रहा था। दूसरी गाड़ी में साथियों के पास पुरानी करंसी थी। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अंग्रेज सिंह (अब रिटायर्ड) की टीम उनके पीछे लग गई थी। सूर्या एनक्लेव में इंचार्ज की गाड़ी को टक्कर मार दी। वह 3 साथियों समेत पकड़ा गया था।
पॉजिटिव- आज का दिन मित्रों तथा परिवार के साथ मौज मस्ती में व्यतीत होगा। साथ ही लाभदायक संपर्क भी स्थापित होंगे। घर के नवीनीकरण संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.