• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Focal Point Vegetable Venders Stage Dharna In Mandi, Everyone Gathered On Rumor That Start Construction Work Of Tank At Night.

फोकल पॉइंट सब्जी मंडी में रातभर बैठे रहे रेहड़ी-फड़ी वाले:टैंक निर्माण का काम शुरु होने की अफवाह पर सब इकट्ठा हो गए

जालंधर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फोकल पॉइंट सब्जी मंडी में रात को इकट्ठा हुए रेहड़ी-फड़ी वाले - Dainik Bhaskar
फोकल पॉइंट सब्जी मंडी में रात को इकट्ठा हुए रेहड़ी-फड़ी वाले

अंडर ग्राउंड वाटर टैंक को लेकर अभी विवाद थमा नहीं है। पिछले कल फोकल पॉइंट सब्जी मंडी में रेहड़ी-फड़ी वालों ने जमकर हंगामा किया तो निगम के अधिकारियों ने काम को रोक दिया था। लेकिन मामला शांत होने के बाद रात को रेहड़ी फड़ी वाले फिर से सब्जी मंडी की जगह पर इकट्ठे हो गए और रात भर वहीं पर बैठे रहे।

दरअसल रेहड़ी फड़ी वालों को भनक लगी थी कि निगम के अधिकारी सब्जी मंडी वाली जगह पर रात के समय खुदाई का काम शुरु करवाने जा रहे हैं। इसके बाद सभी लेकिन इसकी भनक रेहड़ी-फड़ी वालों को लग गई। वह इकट्ठा होकर रात को ही मंडी में पहुंच गए। इसके बाद वह वहीं पर धरना लगाकर बैठक गए। सारी रात सभी रेहड़ी-फड़ी वाले वहीं पर डटे रहे।

हालांकि जो रेहड़ी-फड़ी वालों के पास सूचना आई थी वह बाद में अफवाह निकली। रात को कोई भी अधिकारी और कर्मचारी फोकल पॉइंट सब्जी मंडी में नहीं आया। लेकिन फिर भी सभी रेहड़ी-फड़ी वालों ने रात भर सब्जी मंडी की जमीन पर मोर्चा संभाले रखा। सभी रातभर वहीं पर खुले आसमान के नीचे बैठे रहे।

बता दें कि फोकल पॉइंट सब्जी मंडी में पिछले करीब तीस सालों से आप्रवासी लोग सब्जी और फलों का धंधा करते आ रहे हैं। बाकायदा वह मंडी की जगह पर रेहडी लगाने की एवज में प्रति रेहड़ी पांच सौ रुपये की पर्ची कटवाकर तह बाजारी का भुगतान भी करते रहे हैं। रेहड़ी-फड़ी वालों का कहना है कि नगर निगम उनका रोजगार छीनने का प्रयास कर रहा है। उनका कहना है कि यदि नगर निगम ने यहां पर टैंक ही बनाना है तो थोड़ा पीछे बना ले। पीछे बहुत जगह खाली पड़ी हुई है। टैंक बनाने का काम शुरु करने से पहले कम से कम उन्हें नोटिस तो देते या फिर रेहड़ी-फड़ी के लिए कोई अन्य जगह निर्धारित करते।

खबरें और भी हैं...