आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ध्वजारोहण करेंगे। जालंधर में होने जा रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस बल की तरफ से सुरक्षा के इंतजामों का बुधवार को ही प्रबंध कर लिया गया।
स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी। स्टेडियम में सुबह 9 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है। मुख्य मेहमान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम शुरू होगा। इस संबंध में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
स्टेडियम के आसपास वाली मेन व लिंक रोड पर न जाएं
ट्रैफिक पुलिस ने 26 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम के चलते बस स्टैंड से जालंधर आने वाली बसों और वाहनों की एंट्री बंद की है। बसें, कार स्कूटर आदि इस तरफ नहीं जा सकेंगे। स्टेडियम के आसपास की लिंक रोड और मेन रोड का भी ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। इसी तरह अगर नकोदर चौक से होते हुए मिल्कबार चौक आ रहे हैं तो चौक से पहले ही रास्ता बदलना होगा। मॉडल टाउन जाने के लिए मैनब्रो रोड से जाएं।
इस रूट से होकर निकलें
स्टेडियम में आने वाले यहां कर सकेंगे वाहन पार्क
बस पार्किंग : मिल्कबार चौक से टी-पॉइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ।
-सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।
कार पार्किंग : मिल्कबार चौक से मसंद चौक डेरा सतकरतार सड़क के दोनों तरफ।
-मसंद चौंक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।
दोपहिया वाहन पार्किंग : सिटी अस्पताल चौक से एपीडी स्कूल तक दोनों तरफ।
एडीजीपी ने लिया स्टेडियम का जायजा
गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 26 जनवरी को फंक्शन से पहले बुधवार को एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) अर्पित शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर एक मीटिंग की। मीटिंग में आईजी गुरशरण सिंह संधू, सीपी कुलदीप चाहल, एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। एडीजीपी ने कहा कि 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नाकाबंदी से लेकर नाइट गश्त की जाएगी। इतना ही नहीं, फ्लैग मार्च के आदेश दिए गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.