• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Former Deputy CM , SAD President Sukhbir Badal And Former CM Captain Amarinder Singh's Wife Patiala MP Parneet Kaur Expressed Grief With MP Santokh Chaudhary Family Jalandhar

सांसद संतोख चौधरी के घर पहुंचे सुखबीर बादल:निधन पर शोक जताया; सांसद परनीत कौर ने भी परिवार के साथ दुख साझा किया

जालंधर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के जालंधर में सांसद संतोख चौधरी के घर पूर्व डिप्टी सीएम एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं सांसद परनीत कौर शोक जताने पहुंचीं। सांसद संतोख चौधरी की फिल्लौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी।

जालंधर में सांसद संतोख सिंह के परिवार से मिलती सांसद परनीत कौर।
जालंधर में सांसद संतोख सिंह के परिवार से मिलती सांसद परनीत कौर।

सुखबीर बोले- बादल साहब के काफी नजदीकी थे
सुखबीर बादल ने संतोख चौधरी की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी बादल साहब के साथ काफी घनिष्ठता थी। उन्होंने परिवार के साथ सांसद संतोख चौधरी की घनिष्ठता के कई किस्से परिजनों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि सांसद संतोख चौधरी एक मझे हुए राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि एक बेहतर इंसान भी थे। वह जमीन से उठे हुए इंसान थे और लोगों के सब दुख दर्द समझते थे।

सांसद संतोख चौधरी के घर पहुंची सांसद परनीत कौर
सांसद संतोख चौधरी के घर पहुंची सांसद परनीत कौर

संतोख चौधरी से पारिवारिक रिश्ता : परनीत कौर
पटियाला से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने कहा कि सांसद संतोख चौधरी संसद में सिर्फ उनके मातहत ही नहीं थे, बल्कि उनके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता था। सांसद संतोख चौधरी मृदुभाषी और जमीन से जुड़े नेता था। अपने क्षेत्र के विकास से लेकर और लोगों की समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे।