जालंधर शहर में भगवान वाल्मीकि जी के जन्मदिवस पर आज विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। महर्षि वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ले से शुरू होकर यह शोभायात्रा शहर की प्रमुख जगहों से गुजरेगी। इसलिए रात 10 बजे तक शोभायात्रा के रूटों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। लोग ट्रैफिक जाम में न फंसे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट तैयार किए हैं। शहर में कई जगहों से रूट को डायवर्ट भी किया गया है।
यहां से गुजरेगी शोभायात्रा
शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होकर ज्योति चौक, पीएनबी चौक, मिलाप चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, टांडा चौक, माई हीरा गेट (सर्कुलर रोड), शीतला मंदिर, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डे से होते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ले में आकर खत्म होगी।
यह चौक रहेंगे डायवर्ट
नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, पुली अली मोहल्ला, ज्योति चौक, जीपीओ (प्रेस क्लब) चौक, नामदेव चौक, शास्त्री चौक, प्रतापबाग मोड़, दमोरिया पुल (इकहरी पुली के सामने), रेलवे क्रॉसिंग अड्डा होशियारपुर, दोआबा चौक, रेलवे क्रॉसिंग अड्डा टांडा, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चिक चौक, फुटबॉल चौक, मोड़ हैनरी पेट्रोल पंप, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, मोड़ महालक्ष्मी नारायण मंदिर नजदीक पुरानी जेल, टी-प्वाइंट शक्ति नगर।
डायवर्ट रूट लें लोग
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा के दौरान निर्धारित रूट की बजाय डायवर्ट रूट का ही इस्तेमाल करें। इससे लोग ट्रैफिक जाम से बच सकेंगे। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.